हिन्दी पखवाड़ा
विद्यालय के प्रभारी प्रचारी श्री कृष्णदास द्वारा सरस्वती माँ का माल्यार्पण कर हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया |
इसमें छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जो निम्नलिखित है -
कविता पाठ,कविता लेखन ,हिंदी प्रश्नोत्तरी, सुलेख,श्रुत लेख,हिंदी में टाइपिंग, वर्तनी शुद्धि, एकल गायन ,आशुभाषण,नारा लेखन, संवाद, डायलॉग आदि ।
कर्मचारियों के लिए भी निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया -
कविता पाठ, हिंदी प्रश्नोत्तरी, स्मृति शक्ति पर आधारित व प्रशासनिक शब्दावली आदि की प्रतियोगिताओ का संचालन किया गया ।
इन सभी प्रतियोगिताओं का संचालन ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से किया गया ।
दिनांक 28 सितंबर को हिन्दी पखवाड़े का समापन किया गया | इस अवसर पर श्री नाहर सिंह मीणा ने हिन्दी पखवाड़े की रिपोर्ट प्रस्तुत की | प्रतियोगिताओं में विजेता शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए | बाद में प्रभारी प्राचार्य द्वारा हिन्दी पखवाड़े के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए गए |
By Nahar Singh Meena, PGT Hindi
No comments
Thanks for leaving your comment. The comment will appear after modeation