Pariksha Pe Charcha 2024

Pariksha Pe Charcha 2024
Pariksha Pe Charcha 2024
  • Latest News

    हिन्दी पखवाड़ दिनांक (14 सितंबर से 30 तक )



    दिनांक 16 सितंबर 2019 को केंद्रीय विद्यालय कांजिकोड में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया । इसके अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अनीता जी ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने वक्तव्य में हिंदी के महत्व को बताते हुए छात्रों को हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल दिया। विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सभी कार्यक्रम हिंदी में प्रस्तुत किए गए ।  हिंदी पखवाड़े के शुभारंभ में बहुत से कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिसका विवरण निम्नलिखित हैं

    सर्वप्रथम श्रीमान नाहर सिंह मीणा ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी का संदेश सभी छात्रों व वह शिक्षकों को पढ़कर सुनाया । इसके पश्चात श्रीमती शैलजा वी ने केंद्रीय विद्यालय संगठन आयुक्त श्री संतोष मल्ल जी की अपील सबके सामने पढ़कर सुनाई। उनके अनुसार हिंदी को आगे बढ़ाने का हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। हिंदी बहुत ही भाषाओं की मिश्रित भाषा है । इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा एक एक सामूहिक गान प्रस्तुत किया गया जो कि हिंदी को उत्तरोत्तर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है । 
    प्राथमिक विभाग की एक छात्रा द्वारा बहुत ही सुंदर व रोचक कविता प्रस्तुत की गई जो कि सभी अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक कविता थी । कक्षा 11वीं  की छात्रा ने हिंदी के महत्व को उजागर करते हुए एक भाषण दिया जो कि हिंदी भाषा के राजकीय प्रयोग तथा हिंदी भाषा का आम जन जीवन में किस तरह प्रयोग कर सकते है आदि के बारे में छात्रों को अवगत कराया । श्री नाहर सिंह मीणा ने हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा छात्रों को बताई । 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था | जिसमे अधिकांश कर्मचारियों ने भाग लिया के परिणामों को भी बताया । अंत में सभी छात्रों को प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया ।

    दिनांक 30 सितंबर को हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए  | जो निम्नलिखित है - विद्यालय के छात्रों ने प्रार्थना ,प्रतिज्ञा ,सुविचार प्रस्तुत किया | श्री नाहर सिंह मीना ने  स्वागत भाषण में सुश्री एश्वर्या आई टी आई राजभाषा पद कार्यरत का स्वागत किया | प्राथमिक विभाग के छात्रों ने एक अभिनय गीत प्रस्तुत किया जो की बहुत ही शानदार था | एकल गायन में ग्यारहवीं की छात्रा मेघना ने बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया | माध्यमिक छात्रों ने एक समूहगान प्रस्तुत किया गया | प्राचार्या महोदय व मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित  किए गए | अतिथि भाषण में सुश्री ऐश्वर्या ने सभी छात्रों का उत्साह बढ़ाया तथा हिन्दी को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया | धन्यवाद ज्ञापन में श्रीमती शैलजा ने सभी का धन्यवाद किया | अंत में राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति इसी संकल्प के साथ की गई की हिन्दी पखवाड़े में ही हिन्दी का प्रयोग न करके बल्कि अन्य दिनों में भी हिन्दी का प्रयोग करते रहेंगे | दिनांक 30 सितंबर को ही 11.30 बजे सभी टी जी टी व पी जी टी की हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दी में टाइप करना तथा डॉक्स में वॉइस टाइपिंग करना सीखाया गया |

    माध्यमिक व उच्च माध्यमिक से प्रतियोगिताएँ
         कविता पाठ
         कविता लेखन
         सुलेख प्रतियोगिता
         नारा लेखन
         शब्दार्थ प्रतियोगिता
         हिंदी भाषा से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
         व्याकरण पर आधारित प्रतियोगिता
         तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता
         श्रुत लेख प्रतियोगिता
         हिंदी एकल गीत गायन प्रतियोगिता
        हिन्दी पाठ वाचन प्रतियोगिता

    प्राथमिक विभाग से प्रतियोगिताएं
         पहली कक्षा - हिंदी सुलेख
         दूसरी कक्षा - हिंदी छात्र प्रतिज्ञा
         तीसरी कक्षा - शब्द निर्माण
         चौथी कक्षा - कहानी कथन
         पांचवी कक्षा - स्वच्छता का महत्व पर भाषण
    शिक्षकों के लिए
        ऑन लाइन प्रश्नोंतरी
        सुलेख लेखन
        स्मरण शक्ति
        कविता पाठ

    No comments

    Thanks for leaving your comment. The comment will appear after modeation